Jammu and Kashmir में Bakra-Eid पर आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा का इंतजाम कड़े | वनइंडिया हिंदी

2019-08-12 49

Bakrid festival is being celebrated in the country today. Under this, Bakrid prayers are being offered in different parts of the country. Things have become normal in Jammu and Kashmir. People in Jammu and Kashmir are also offering Namaz on Bakrid. But in the midst of all this, the IB has issued an alert saying that Jaish-e-Mohammed's fidayeen terrorists are plotting a big attack on the festival of Bakrid. According to the report, these fidayeen in different areas of Kashmir can carry out similar incidents like Pulwama terror attack.

देश में आज बकरीद का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में ब‍करीद की नमाज अदा की जा रही है. जम्‍मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं। बकरीद पर जम्‍मू-कश्‍मीर में भी लोग नमाज अदा कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी बकरीद के त्योहार पर हमले की बड़ी साजिश रच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ये फिदायीन, पुलवामा आतंकी हमले जैसे ही घटना को अंजाम दे सकते हैं.

#BakraEid #FidayeenAttack #Article370 #Kashmir